—कालवाड थाने में तैनात हैडकांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव अपनी जान की परवाह किये बगैर सीवरेज प्लांट के होद में उतरे
—यादव ने सीवरेज प्लांट के होद में डूबे तीन युवकों को की बचाने की कोशिश, एक को बचाया जिंदा
कालवाड़(जयपुर) कालवाड़ थाना अंतर्गत गजाधरपुरा सीवरेज प्लांट में शुक्रवार 18 अक्टूबर सुबह बड़ा हादसा हो गया। सीवरेज प्लांट का लीकेज ठीक करने के दौरान वाल खोलते समय कालवाड़ के तीन युवक होद में डूब गए।
हादसे की सूचना मिलने पर झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी मौके पहुंचे साथ ही झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिहं राठौड़ व कालवाड थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप भी मौके पर जाप्ते सहित पहुंचे।
हैड कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव ने दिखाई बहादुरी, जान की परवाह किये बिना युवकों की जान बचाने उतरे होद में
एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि हैड कास्टेबल धर्मेंद्र
सीवरेज के गन्दे होद में उतरकर गहराई से दोनों शवों को बाहर निकाल लिया बाहर निकालने के दौरान हैड कास्टेबल की हालत भी खराब हो गई थी लेकिन साहसी व निडर कास्टेबल ने एक की जान बचाली।
सीवरेज प्लांट के बाहर लगा ग्रामीणों का जमावड़ा, मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन
कालवाड के गजाधरपुरा सीवरेज प्लांट पर भारी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया, वही मौके पर जेडीसी व उप जिला कलेक्टर ग्रामीणों से समझाइश कर रहे है। मौके पर जमा लोग, परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कर रहे हैं। झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी भी सभी ग्रामीण जनो से कर रहे समझाईश।
तहलका डॉट न्यूज