कोटपूतली:( संजय जोशी ) ग्राम पंचायत रायकरणपुरा के अम्बेडकर मोहल्ले में स्थित सिंगल फ़ेज़ बोरिंग ,जिसके माध्यम से क़रीब 600 लोगों को पेयजल सुविधा सुलभ हो रही है लेकिन लगातार दो दिनों से ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है । दो दिनों से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है । ग्रामीणों को पानी के लिए निज़ी ट्यूबवेल व हैंडपंप की सहायता लेनी पड़ रही है ।
इनका कहना हैं:-
आजकल सभी सिंगल व थ्री फ़ेज़ बोरिंगों को जलदाय विभाग के अंतर्गत लिया हुआ है,इसके बाद भी हम निज़ी स्तर से बोरिंग को जल्द सुचारू करवा रहे हैं ।
अनिल सोनी,सरपंच प्रतिनिधि रायकरणपुरा
सिंगल फेज़ बोरिंग ग्राम पंचायत प्रशासन के अंतर्गत ही है ओर मुझे उक्त मामले की जानकारी नहीं जल्द ही ग्राम पंचायत प्रशासन से समाधान करवा दिया जाएगा ।
Tehelka.News