बीमा कम्पनी अधिवक्ता एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित
कोटपूतली:(संजय जोशी)
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑफलाईन व ऑनलाईन माध्यम से किया जायेगा।
आयोजन को लेकर सोमवार को तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा की अध्यक्षता में बीमा कम्पनी अधिवक्ता एवं अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कोटपूतली न्याय क्षेत्र स्थित न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योग्य मोटर वाहन अधिकरण एमएसीटी के प्रकरणों में सुलह वार्ता के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण बाबत चर्चा की गई।
इस दौरान बीमा कम्पनी नेशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड की ओर से प्रबंधक देवेन्द्र सिंह बैंसला, सहायक प्रबंधक चेतन्य मीना, उपप्रबंधक याज्ञवल्वय शर्मा, बीमा कम्पनी अधिवक्ता जयसिंह शेखावत, अरविन्द चुलेट, रामनिवास गुर्जर, अवधेश कुमार शर्मा, विमल गोयल आदि मौजूद रहें। पक्षकाराण के मध्य सुलह वार्ता के माध्यम से कुल 13 पत्रावलियों में सुलह वार्ता की गई। जिसमें पक्षकाराण ने 12 नवम्बर को बैंच के समक्ष उपस्थित होने की सहमति प्रदान की।
रालसा के निर्देशानुसार एम्पावरमेंट ऑफ सिटिजन्स थु्र लीगल अवेयनेस एण्ड आउटरीच कैम्पेन एवं हक हमारा भी तो है ञ्च75 अभियान के तहत मंगलवार को तालुका मुख्यालय पर एलबीएस कॉलेज में प्रात: 7 से 8 बजे तक मध्य मिनि मैराथन दौड़ का आयोजन किया जावेगा। जिसमें न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलियन्टर्स, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, एलबीएस कॉलेज स्टॉफ एवं विधार्थी भाग लेेगें।
तहलका डॉट न्यूज