जयपुर (जे.पी शर्मा)विद्याधर भाग की सामाजिक सेवा संस्था बैठक समाज सेवी गणपत लाल खुराना की अध्यक्षता व सम्पत लाल संघ चालक विद्याधर भाग तथा सूर्य प्रकाश प्रान्त सेवा प्रमुख के सानिध्य मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे 17 सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित हुए,भारत माता चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के बाद सूर्य प्रकाश ने बैठक की प्रस्तावना रखी तत् पश्चात सभी संस्थाओ के पदाधिकारियो ने अपनी अपनी संस्था के सेवा कार्यो के बारे मे जानकारी प्रदान की,संस्थाओ के सदस्यो के अनुभव कथन बहुत अच्छे रहे , सेवा भारती की ओर से श्गिरधारी लाल प्रान्त मंत्री द्वारा सेवा बस्तियो मे चलाए जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी प्रदान की|
नागरिक सेवा समूह मुरलीपुरा ने परउपकार पुण्यायः पापाय पीड़नम के अनर्गत सब मे खुशियाँ बाटना श्रेष्ठ परोपकार बताया
सूर्य प्रकाश ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन मे कहा कि आप सभी के अनुभव कथन मे अधिकांश शिक्षा , स्वास्थ्य ,नारी उत्थान, गौसेवा समाज जागरण , संस्कार आदि सेवा कार्य कर रहे है जो बहुत सराहनीय है , लेकिन हमारे समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो अप्रतिष्ठित,वंचित, अभावग्रस्त, पीड़ित है उनके उत्थान व स्वावलंबन हेतु भी सेवा कार्य करने की आवश्यकता है इस हेतु हम सब को मिलकर समन्वय कर कार्य करना चाहिए।
अन्त मे आभार प्रदर्शन व शान्ति पाठ के पश्चात जलपान के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मे निम्न सामाजिक संस्थाओ का प्रतिनिधित्व रहा –
मरुधरा नारी सशक्तिकरण संगठन, सनातन वैदिक संस्कार ट्रस्ट, पालनहार सनातन फाउंडेशन, गायत्री सप्तक्रांति ट्रस्ट, जयपुर युथ क्लब सेवा समिति , सेवा भारती ,लम्पी गौसेवा संरक्षण संस्था ,नागरिक सेवा समूह संगठन, बालाजी फिजिकल ट्रेनिंग, पूज्य सिन्धी पंचायत, हिन्दु युवा वाहिनी ग्रामीण युवा संस्था आदि प्रमुख संस्थाओ का सहभाग रहा ।