September 28, 2024

जयपुर– रैगर समाज उत्थान सेवा समिति बगरू के तत्वाधान में पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन गोयल कृषि फार्म, सरकारी अस्पताल के सामने लिंक रोड, बगरू में आयोजित किया गया। आज श्री गंगा माता मंदिर से प्रातः 9 बजे निकासी निकाली गई 23 दूल्हे सज धज कर घोड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे। अपने संबोधन में जनसेवक बगरू विधानसभा बाबूलाल खरेटिया ने कहा कि रेगर समाज उत्थान सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह समाज के भागीरथ बंधुओं द्वारा समाज हित में एक सार्थक सोच एवं आदर्श कदम है। सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं है अपितु इसके प्रभाव समाज हित में बड़े लाभ एवं दूरगामी परिणाम निकलेंगे।

गरीब परिवार की कन्या का विवाह करने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। सम्मेलन में विवाह करने से फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिलती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि समाज का बड़ा वर्ग भी इसमें सम्मिलित हो ताकि कोई भी गरीब, कमजोर परिवार अपनी नजरों में हीन भावना महसूस न करें।

इस अवसर पर बगरू विधानसभा विधायका गंगा देवी, जनसेवक बगरू विधानसभा बाबूलाल खरेटिया, समाजसेवी बलवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष देवबक्स कुरडिया (सेवानिवृत्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश), महासचिव रामसहाय मुंडोतिया, रैगर समाज अध्यक्ष मुन्नालाल मुंडोतिया, रैगर समाज कोषाध्यक्ष देवेंद्र मुंडोतिया, परामर्शदाता शंकरलाल मुंडोतिया, कैलाश चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल मुंडोतिया, प्रचार मंत्री लेखराज भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश कुमार सोनवाल (डीसीपी) जयपुर, उपाध्यक्ष रामनिवास मेहता,मोहरी लाल मुंडोतिया, कैलाश चंद कठूमरिया, सह सचिव सीताराम भगत, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार मुंडोतिया, गणेश नारायण मुंडोतिया, मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल, देवाराम मुंडोतिया, खेमचंद मुंडोतिया, कार्यालय मंत्री कालूराम सुकरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों एवं भामाशाह व समाजसेवियों का माला साफा पहनाकर मोमेंटो भेंट किया गया।

अंत में सम्मेलन के अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।जयपुर-रैगर समाज उत्थान सेवा समिति बगरू के तत्वाधान में पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन गोयल कृषि फार्म, सरकारी अस्पताल के सामने लिंक रोड, बगरू में आयोजित किया गया। आज श्री गंगा माता मंदिर से प्रातः 9 बजे निकासी निकाली गई 23 दूल्हे सज धज कर घोड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे।
अपने संबोधन में जनसेवक बगरू विधानसभा बाबूलाल खरेटिया ने कहा कि रेगर समाज उत्थान सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह समाज के भागीरथ बंधुओं द्वारा समाज हित में एक सार्थक सोच एवं आदर्श कदम है। सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं है अपितु इसके प्रभाव समाज हित में बड़े लाभ एवं दूरगामी परिणाम निकलेंगे। गरीब परिवार की कन्या का विवाह करने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। सम्मेलन में विवाह करने से फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिलती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि समाज का बड़ा वर्ग भी इसमें सम्मिलित हो ताकि कोई भी गरीब, कमजोर परिवार अपनी नजरों में हीन भावना महसूस न करें।
इस अवसर पर बगरू विधानसभा विधायका गंगा देवी, जनसेवक बगरू विधानसभा बाबूलाल खरेटिया, समाजसेवी बलवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष देवबक्स कुरडिया (सेवानिवृत्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश), महासचिव रामसहाय मुंडोतिया, रैगर समाज अध्यक्ष मुन्नालाल मुंडोतिया, रैगर समाज कोषाध्यक्ष देवेंद्र मुंडोतिया, परामर्शदाता शंकरलाल मुंडोतिया, कैलाश चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल मुंडोतिया, प्रचार मंत्री लेखराज भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश कुमार सोनवाल (डीसीपी) जयपुर, उपाध्यक्ष रामनिवास मेहता,मोहरी लाल मुंडोतिया, कैलाश चंद कठूमरिया, सह सचिव सीताराम भगत, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार मुंडोतिया, गणेश नारायण मुंडोतिया, मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल, देवाराम मुंडोतिया, खेमचंद मुंडोतिया, कार्यालय मंत्री कालूराम सुकरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों एवं भामाशाह व समाजसेवियों का माला साफा पहनाकर मोमेंटो भेंट किया गया। अंत में सम्मेलन के अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।