September 28, 2024

विगत चार दिनों से वार्ड नं. 24 व 30 के वार्डवासी बैठे थे धरने पर

मंगलवार शाम नगर परिषद् की ओर से एक्सईएन दीपक मीणा ने किया था मौका निरीक्षण

कोटपूतली(मनोज पंडित)

कस्बे के बानसूर रोड़ पर निर्माणाधीन अवस्था में पड़े अधुरे नाले का निर्माण कार्य स्थानीय नगर परिषद् द्वारा बुधवार तडक़े पुन: शुरू कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि नाला निर्माण की मांग को लेकर वार्ड नं. 24 व 30 के वार्डवासी विगत चार रोज से लगातार पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला व युवा नेता जयसिंह पायला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

इस सम्बंध में नगर परिषद् एक्सईएन दीपक मीणा ने मंगलवार शाम धरना स्थल पर पहुँचकर वार्डवासियों की पीड़ा सुनी थी। वहीं मौके का निरीक्षण भी किया था। बुधवार अल सुबह एक्सईएन मीणा, ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुँचे व नाला का निर्माण पुन: शुरू करवाया। एक्सईएन ने धरना संयोजक मुखिया पायला व जयसिंह पायला का मुंह मीठा करवाकर धरने को समाप्त करवाया।

उल्लेखनीय है कि धरणार्थी निर्माण कार्य पुन: शुरू ना होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर अड़े हुए थे। बानसूर रोड़ पर निर्माणाधीन उक्त नाला विगत वर्षा ऋतु में ढ़ह गया था। जिसके बाद से ही सडक़ व वार्डवासियों के घरों में जल भराव की समस्या उत्पन्न होने के साथ-साथ आवागमन में भी भारी परेशानी हो रही थी। साथ ही डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी पनप गया था।

बुधवार को भाजपा नेता मुकेश गोयल ने धरना समापन पर पहुँचकर कहा कि विगत 6 माह से अधुरे पड़े निर्माण कार्य को पुन: शुरू करवाये जाने के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। जनता को अपने हक की लड़ाई स्वयं लडऩी होती है तभी धरातल पर कार्य होता है। उन्होंने वार्डवासियों के साथ-साथ उनका सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों का भी धन्यवाद् ज्ञापित किया। नाला निर्माण शुरू होने पर वार्डवासियों ने धरना संयोजक मुखिया पायला व जयसिंह पायला का भी आभार व्यक्त किया।

इस दौरान भाजपा जिलामंत्री सुभाष दवाईवाला, फूलचंद ऑपरेटर, मुरलीराम गुर्जर, बलबीर मास्टर, मातादीन मीणा, पूर्व पार्षद हरदान पायला, गिरिराज मीणा, पूरण भगतजी, आनन्द शर्मा, राजवीर पायला, फूलचंद पायला, रमेश गुप्ता, बनेसिंह पायला, होलदार पायला, प्रदीप कुमावत, महावीर कुमावत समेत वार्डवासी मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज़