कोटपूतली:(मनोज पंडित)
निकटवर्ती केशवाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित कृष्णा पेपर मिल में रविवार को आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। 5 माह पहले भी इसी पेपर मिल के वेयर हाऊस में आग लगी थी, लेकिन प्रबंधन ने आगजनी रोकने के समुचित प्रबंध नहीं किए।
आगजनी की वजह फैक्ट्री संचालन के दौरान अचानक से चिंगारी निकलना बताया जा रहा है। फायर ऑफिसर सुरेश यादव ने बताया कि चिंगारी की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते मशीन आग की लपटों से घिरना शुरू हो गई। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। कार्मिकों ने फैक्ट्री में मौजूद फायर सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश जारी रखी।
सूचना पर कोटपूतली, बहरोड़ व नीमराणा से दमकल पहुंची और आग पर चंद मिनटों में पानी डालकर काबू पा लिया गया।
तहलका डॉट न्यूज