September 22, 2024

द राजस्थान इन्टरनेशनल स्कूल में विधालय स्टॉफ व पत्रकारों की टीम में मित्रता मैच का आयोजन

कोटपूतली:(संजय जोशी/मनोज पंडित)

राजमार्ग स्थित द राजस्थान इन्टरनेशनल स्कूल में शनिवार को विधालय स्टॉफ व पत्रकारों की टीम में मित्रता मैच का आयोजन हुआ। जिसमें द राजस्थान स्कूल की टीम विजयी रही। पत्रकार इलेवन टीम के दीपक जांगिड़ मैन ऑफ द मैच चुने गए।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब द राजस्थान स्कूल स्टॉफ टीम के सुमित शर्मा व सोमेश शर्मा को दिया गया। जिसकी ओपनिंग साझेदारी की बदौलत टीम ने जीत हांसिल की। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब पत्रकार इलेवन के संजय जांगिड़ को मिला। विद्यालय प्रबंधन द्वारा दोनों टीमों के सभी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या शालिनी चौधरी ने टॉस करवाकर मैच का शुभारंभ किया।

पत्रकार इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाये। जिसके जवाब में द राजस्थान स्कूल की टीम ने 12 ओवरों में ही 4 विकेट शेष रहते ही मैच जीत लिया। पुरूस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या शालिनी चौधरी ने कहा कि खेलकूद व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में सहायक होते है, प्रत्येक व्यक्ति को किसी ना किसी खेल को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। खेलों से आपस में सहयोग की भावना पनपती है तथा एक टीम के साथ काम करने का तजुर्बा होता है जो जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में इंसान के काम आता है।

इस दौरान पत्रकार टीम के कप्तान बालकृष्ण शुक्ला, दीपक जांगीड़, दीपक वशिष्ठ, इशाक खान, बिल्लु सैनी, प्रमोद बंसल, संजय टेलर, विजय चौधरी, सीताराम, महेश सैनी, धर्मवीर सैनी, हिमांशु सैन, नरेश जाट, राजकुमार शर्मा, लक्ष्य मीणा, प्रिंस कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज