September 22, 2024

62 लाख रूपये एक साथ दान में देने वाले क्षेत्र के पहले भामाशाह है गुलझारी लाल

दिल्ली में मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले निसंतान गुलझारी लाल ने अपनी दिवंगत पत्नी की
स्मृति में विधालय परिसर में खर्च की राशि, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बुनकर ने दी प्रेरणा

जयपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मिला सम्मान

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर भामाशाह गुलझारी लाल खटीक व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बुनकर को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, कोटपूतली विधायक व उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव व तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग द्वारा जयपुर के दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित 26 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पावटा उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम खेलना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन काफी लंबे समय से विद्यालय में एक बड़े सभा भवन, कक्षा कक्ष, ट्यूबवैल, पेयजल टंकी, सिंह द्वार आदि का अभाव था। जिसके चलते विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

जिसको गम्भीरता से लेते हुए ग्राम खेलना निवासी व वर्तमान में विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मनोज बुनकर ने ग्राम खेलना के ही मूल निवासी भामाशाह गुलझारी लाल खटीक को विद्यालय की उपरोक्त समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर भामाशाह गुलझारी लाल ने 2 वर्ष पूर्व विद्यालय की समस्याओं को नजदीकी से देखा व छात्र-छात्राओं की मांग अनुसार विद्यालय में सिंह द्वार, एक बड़ा सभा भवन, एक कक्षा कक्ष मय बरामदा, ट्यूबवैल व पेयजल टंकी आदि का निर्माण किये जाने की घोषणा की। जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बुनकर की देखरेख में घोषणा अनुसार निर्माण कार्य शुरु कर दिया। जो दो वर्ष बाद पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके हैं। जिनका विद्यालय प्रशासन द्वारा उपयोग किया जाना शुरू कर दिया गया है।

62 लाख रूपये एक साथ दान देने वाले क्षेत्र के पहले भामाशाह बने गुलझारी लाल:- ग्राम खेलना निवासी निसंतान गुलझारी लाल दिल्ली में मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं। कुछ दिनों पूर्व इनकी पत्नी कमला देवी की मृत्यु हो गई थी। जिनकी स्मृति में गुलझारी लाल ने 62 लाख रूपये की राशि खर्च की है। सभा भवन का नाम भी कमला देवी गुलझारी लाल खटीक स्मृति सभा भवन रखा गया है। उल्लेखनीय है कि 62 लाख रूपये एक साथ दान देने पर भामाशाह गुलझारी लाल की ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

शिक्षा मंत्री ने की भामाशाह गुलझारी लाल की तारिफ :- दिल्ली में मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले निसंतान गुलझारी लाल द्वारा विद्यालय विकास के लिए एक साथ 62 लाख की राशि दान देने पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा गुलझारी लाल की जमकर तारिफ की गई।

भामाशाह गुलजारी लाल खटीक व प्रेरक मनोज बुनकर के प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने पर विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता व जीवन बचाओ आंदोलन के मुख्य संयोजक नित्येन्द्र मानव, खेलना सरपंच राजकुमार धानका, पार्षद विजय गुप्ता, मनीष निमोरिया, दिनेश जांगिड़, मनीष वर्मा, विजय गुप्ता खेलना, मनोज अग्रवाल, पूर्व सरपंच सागरमल वर्मा, बलवंत मीना, राजेश हाडिय़ा, निर्मल योगी, वेदप्रकाश बाकोलिया, कृष्ण मीना समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी।

तहलका डॉट न्यूज