7 करोड़ रूपये लागत से बनने वाली सडक़ों का किया शिलान्यास
कोटपूतली:(मनोज पंडित)
क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने शनिवार को नगर परिषद् क्षेत्र में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप 7 करोड़ रूपयों की लागत से बनाई जा रही 5 सडक़ों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने पट्टीका का अनावरण कर कार्य का शुभारम्भ किया।
राज्यमंत्री ने 3 करोड़ 32 लाख 85 हजार रूपयों की लागत से राजमार्ग से फौजावाली स्कूल होते हुए डम्पिंग मोड़ तक बनाई जा रही 2 किमी लम्बी, 01 करोड़ 85 लाख 28 हजार रूपयों की लागत से राजमार्ग से बीएनएसएल एक्सचेंज होते हुए पटेलों वाले रोड़ तक बनाई जा रही 1.7 किमी लम्बी, 26 लाख 15 हजार रूपयों की लागत से राजमार्ग से श्याम मंदिर होते हुए रावतों वाली ढ़ाणी तक बनाई जा रही 0.300 किमी लम्बी, 85 लाख 59 हजार रूपयों की लागत से राजमार्ग से मोलाहेड़ा में मुख्यमंत्री जन आवास योजना तक बनाई जा रही 0.900 किमी व 69 लाख 74 हजार रूपयों की लागत से डाबला रोड़ से मानसी विहार रोड़ तक बनाई जा रही 0.500 किमी लम्बी सडक़ योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सरकारें विकास कार्यो के लिए सिर्फ बजट जारी कर सकती है, लेकिन सही मायनों में विकास शासन के साथ-साथ प्रशासन, आमजन, जनप्रतिनिधि आदि प्रत्येक वर्ग के सहयोग से होता है। इसलिए हम सभी को एक-दुसरे का सहयोग करते हुए निरन्तर विकास कार्यो में सहयोग करना चाहिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभापति पुष्पा सैनी ने कहा कि कस्बे के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी।
इस दौरान उप सभापति अशोक शरण बंसल, एड. दुर्गाप्रसाद सैनी, विराट यादव, बीएल यादव, कन्हैयालाल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक कटारिया, अमरसिंह सैनी, पुष्कर रावत, पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, पार्षद राकेश सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज