September 22, 2024

ग्राम पाथरेड़ी में 86.73 करोड़ रूपयों की लागत से बनाये जा रहे 220 केवी विधुत सबग्रिड स्टेशन का हुआ भूमि पूजन

कोटपूतली(संजय कुमार जोशी)

राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरआरवीपीएनएल) द्वारा राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग की घोषणा अनुरूप निकटवर्ती ग्राम पाथरेड़ी में 86.73 करोड़ रूपयों की लागत से बनाये जा रहे 220 केवी विधुत सबग्रिड स्टेशन का भूमि पूजन समारोह गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर राज्यमंत्री यादव ने विधि विधान से पण्डित द्वारा पूजा अर्चना करवाया जाकर स्टेशन का निर्माण शुरू किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि विधुत सब स्टेशन के निर्माण से क्षेत्र में विधुत प्रसारण तंत्र और मजबुत होगा। इससे कोटपूतली स्थित 220 केवी जीएसएस पर ओवरलोडिंग की समस्या कम होकर कोटपूतली से जुड़ी हुई विभिन्न लाईनों के कृषि, घरेलू, व्यापारिक व औधोगिक उपभोक्ताओं को निर्बाध व उच्च गुणवता की विधुत आपूर्ति की जा सकेगी। जिससे क्षेत्र में नये उधोगों का विकास भी हो पायेगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के चार वर्षो के कार्यकाल में कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र ने विकास के नये आयाम गढ़े है। लगभग 140 करोड़ रूपयों की लागत से निर्माणाधीन नारेहड़ा-पनियाला बाईपास का गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। उक्त मार्ग पर जल्द ही बाईपास का निर्माण शुरू हो जायेगा। जिससे कस्बा समेत आसपास के गाँवों को यातायात के भारी दबाव से मुक्ति मिलेगी एवं आवागमन सुलभ होने के साथ-साथ बाईपास मार्ग पर भी विकास कार्यो में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि कोटपूतली बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे मूलभुत सुविधाओं के मामले में आत्मनिर्भर बना है। लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत को 2 करोड़ रूपयों से ऊपर की पेयजल लाईन मिली है। कस्बा समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपयों की लागत से पेयजल योजनाओं के साथ-साथ सडक़ों का निर्माण हो रहा है। यहाँ के राजकीय बीडीएम अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत के साथ-साथ नये स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण किया गया है। डेढ़ दर्जन से अधिक राजकीय विधालयों को महात्मा गाँधी विधालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम से रूपान्तरित व क्रमोन्नत किया गया है।

उच्च व आधुनिक शिक्षा के लिए कोटपूतली में कृषि महाविधालय व पशु महाविधालय जैसी योजनायें आई है। इन सभी कार्यो के बल बुते आज कोटपूतली एक आदर्श विधानसभा के तौर पर पूरे प्रदेश में नजीर बना हुआ है। समारोह की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच रामस्वरूप कसाना ने की। इससे पूर्व राज्यमंत्री ने प्रथम ईंट लगाकर पॉवर स्टेशन का निर्माण भी शुरू करवाया।

विशिष्ठ अतिथि के तौर एएसपी विधा प्रकाश, डीएसपी डॉ. संध्या यादव, सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर यादव समेत आरआरवीपीएनएल के एक्सईएन आर एस यादव, आर के तिवाड़ी, एईएन अभिषेक यादव, एल आर यादव, कपिल शर्मा, जेईएन अजय बाज्या व सेवानिवृत एईएन जीएस यादव मौजूद रहे। सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर रोहिताश यादव, शिम्भुदयाल मीणा, केदार यादव, ओमपाल सिंह, शक्ति यादव, महिपाल यादव समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

5.40 करोड़ रूपयों की प्रतिवर्ष होगी राजस्व बचत :- उल्लेखनीय है कि लगभग 86.73 करोड़ रूपयों की लागत से बनाये जा रहे उक्त स्टेशन के निर्माण से 135 लाख यूनिट प्रतिवर्ष विधुत छीजत में कमी आयेगी। जिससे 5.40 करोड़ रूपये के राजस्व की बचत होगी।

स्टेशन को 400 केवी पॉवर ग्रिड, खेलना से 20 किमी 220 केवी खेलना-पाथरेड़ी लाईन, 5 किमी 132 केवी कोटपूतली-पावटा लाईन एवं 34 किमी 132 केवी पाथरेड़ी-थानागाजी लाईन खींचकर चालु किया जायेगा। जहाँ 220/132 केवी, 160 एमवीए, 132/33 केवी व 50 एमवीए का एक-एक ट्रांसफार्मर स्थापित किया जायेगा। जिससे पाथरेड़ी, राजनौता, मंढ़ा, कारौली, भैंसलाना, प्रागपुरा, पावटा, कोटपूतली, केशवाना, नारेहड़ा, पानेड़ा, शुक्लावास, दांतिल, बुचारा व गोरधनपुरा चौकी के क्षेत्र में विधुत आपूर्ति में सुधार होगा। इससे विधुत छीजत में कमी आयेगी, वोल्टेज में सुधार व निर्विघ्न विधुत की आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।

तहलका डॉट न्यूज