अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर किया सम्मानित
कोटपूतली(संजय कुमार जोशी)- भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) के आदेशानुसार भारतीय लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने और सही मायने मे वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मतदान के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सौ वर्ष की आयु पार कर चुके मतदाताओं को अभिनन्दन स्वरूप प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
पवाना अहीर निवासी 103 वर्ष की आयु पार कर चुकी छिमली देवी पत्नि स्व. देवाराम यादव को आज इस अवसर पर सुपरवाइजर धर्मपाल यादव,पी ई ई ओ प्रतिनिधि व्याख्याता प्रकाश चंद यादव,व्याख्याता रामकरण यादव, बृजलाल शर्मा बी एल ओ,ए एन एम शौभा योगी,कमलेश बागौरिया आंगनबाडी कार्यकर्ता,रामजीलाल यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि व पंच अशोक यादव की उपस्थिति मे प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
छिमली देवी ने बताया कि अच्छे खान पान,सात्विक विचार व शारीरिक मेहनत से स्वास्थ्य को निरोगी बनाया जाता है। आज भी वह अपने रोजमर्रा की दिनचर्या को स्वयं आराम से सम्पन्न करती है,साथ ही बताया कि उन्होने अभी तक प्रत्येक अवसर पर मतदान मे भाग लिया है, जो युवा पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक संदेश है।
इस दौरान व्याख्याता प्रकाश चंद यादव ने बताया कि वृद्धजनों को लेकर बिगड रही स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक है कि परिवार मे आरंभ से ही बुजुर्गों के प्रति अपनत्व का भाव विकसित किया जाये।
प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि हमें एक नयी भावनात्मक सोच विकसित करने की आवश्यकता है ताकि बुजुर्ग परिवार व समाज मे खोया सम्मान पा सकें, जिस प्रकार हम भविष्य के बारे मे सोचकर योजनाऐं बना लेते हैं उसी प्रकार हमे बुजुर्गों के लिए भी मानवता और फर्ज की पूंजी में निवेश करना होगा,क्योंकि यह बात हर किसी को देखना है। साथ ही सरकार को भी कई देशों की तरह ऐसे कडे कानून और नियम बनाने चाहिये ताकि वरिष्ठ नागरिकों के स्वावलम्बन व आत्मसम्मान को किसी प्रकार की ठेस न पंहुचे और वे किसी के हाथों की कठपुतली न बनें। ये हमारे सबके लिए गंभीर चिंतन का विषय है कि बडे़ बुजुर्ग आज परिवार मे अपने ही अस्तित्व को तलाशते नजर आ रहे हैं।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामजीलाल यादव,बी एल ओ बृजलाल शर्मा व ए एन एम शौभा योगी तथा बुजुर्ग मतदाता छिमली देवी के पोत्र पंच अशोक यादव ने भी बडे बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ प्राप्त कर अनुसरण करने की बात कही।
तहलका डॉट न्यूज