September 28, 2024

चिकित्सकों की टीम ने पहुंचकर किया गोवंश का इलाज

नारेहड़ा(संजय कुमार जोशी) नारेहडा में लंपी बीमारी से पीड़ित घायल गोवंश को गोसेवक टीम ने खड़ब स्थित देवनारायण गोशाला में बने आइसोलेशन केंद्र पर पहुंचाकर इलाज करवाया। लंपी से पीड़ित गोवंश के शरीर पर गहरे घाव होने से कीड़े पड़ गए थे, आस पास के लोगो ने वार्ड पंच संजय जोशी को सूचना दी।

जिस पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से गोसेवक टीम को मौके पर बुलाकर घायल गाय व एक बछड़े को खड़ब देवनारायण गोशाला के अध्यक्ष राजाराम फागणा को सुपुर्द किया। वहा पर नारेहडा चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय पाल सिंह की टीम ने पहुंचकर घायल गाय व बछड़े का उपचार किया। इसके बाद गोसेवक टीम ने 5000 रुपए की आर्थिक सहयोग राशी जुटाकर गोवंश के लिए आयुर्वेदिक लड्डू तैयार करवाने का सामान एकत्रित कर गोशाला को भेट किया।

इस मौके पर गोसेवक टीम के सदस्य पुष्कर प्रधान, प्रदीप सिंह, सरुण्ड उपसरपंच राम प्रताप सैनी, वार्ड पंच संजय जोशी, मोनू सिंह, धर्मपाल सिंह, सचिन मीणा, कृष्ण सिंह, गजराज कुमावत आदि ने सहयोग किया।

तहलका डॉट न्यूज