September 22, 2024

श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा

बिजयनगर:(अनील सैन) श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे माह के चतुर्थ मंगलवार को आयोजित होने वाले मृगी रोग कैंप का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया।संस्थान के प्रचार प्रसार मंत्री अमित लोढ़ा ने बताया कि शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा द्वारा 125 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।

संस्था के अध्यक्ष घेवरचंद श्रीमाल द्वारा शिविर के लाभार्थी श्री विमल चंद जी,जिनेश जी,नितिन जी दोषी ब्यावर,स्वर्गीय पारस बाई बाफना धर्मपत्नी हीरा लाल जी बाफना की पुण्य स्मृति मे राजेंद्र जी,सुभाष जी,सुनील जी सुधीर जी सिंघवी अजमेर/ बैंगलोर एवम स्वाध्याय महिला मंडल ब्यावर एवम डॉक्टर सुरेखा साहब का स्वागत अभिनंदन किया गया।

शिविर मे मंत्री पदमचंद खटोड़ अजमेर ने संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी दी।कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेडा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

शिविर में स्वाध्याय महिला मंडल ब्यावर की संरक्षिका सुनीता भंडारी,अध्यक्ष सरिता कूमठ,मंत्री इंदू सांखला, गुमानसिंह कर्णावट ,पन्नालाल बाफना,पारसमल बाबेल,संपत नाहर,सुरेश लोढ़ा,सुनील लोढ़ा,ज्ञानचंद कोठारी,नोरतमल खटोड़,विपिन मेहता,मदनलाल लोढ़ा, के डी मिश्रा ,रामलाल कांठेड़, सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन अमित लोढ़ा द्वारा किया गया।

तहलका डॉट न्यूज