जयपुर ( डॉ. अमर सिंह धाकड़ )- समग्र शिक्षा कार्यालय जयपुर एवम शिक्षा ब्लॉक झोटवाड़ा के संयोजन में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण शिविर का समापन आज आर आई ई टी कॉलेज भांकरोटा में हुआ ।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने शिक्षा अधिकारियों को साइबर फ्रॉड से बचने एवम साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए।
मिशन ज्ञान के फाउंडर जिनेन्द्र सोनी ने मिशन ज्ञान एप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों तक ऑनलाइन शिक्षा के प्रोजेक्ट की चर्चा की।
पिरामल फाउंडेशन के हाइजीन एक्सपर्ट रचना एवम अनन्या ने बालिकाओं के लिए हाइजीन का महत्व प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया।
कार्यक्रम में जयपुर जिले के 208 शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया ।
एडीपीसी जयपुर मंजू शर्मा, कॉलेज के चेयरमैन प्रो अनूप सिंह पूनिया ,सीबीईआे झोटवाड़ा रामेश्वर सामोता, ए पी सी विक्रम सिंह, गोवर्धन देवत ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया ।
प्रशिक्षण का संचालन प्रभारी दिनकर शर्मा, मास्टर ट्रेनर दीपेश जोशी व कार्यक्रम अधिकारी महेश रावत ने किया।