September 22, 2024

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) ग्राम खड़ब की श्री देवनारायण भगवान गोशाला में लंपी बिमारी से पीड़ित गोवंश के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया। इस आइसोलेशन वार्ड में राजाराम फागणा के नेतृत्व में लंपी संक्रमण गायों का उपचार किया जायेगा।

इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा पिछले कुछ दिनों से लम्पी रोग की वजह से हजारों गोवंश काल का ग्रास बन चुकी हैं और लगातार ये बीमारी फैलती जा रही है। हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने कार्य करें ताकि हमारी संस्कृति का प्रतीक हमारी गोमाता को बचाया जा सके‌। मेरी पूरी टीम ने संकल्प लिया है कि हमारे क्षेत्र में जितनी भी गोशाला है़ उनमें दवा का छिड़काव करवाया जाएगा, ताकि हमारे क्षेत्र में एक भी गोवंश काल का ग्रास ना बने।

इस दौरान सरपंच मालाराम गुर्जर ने कहा की गोभक्तो ने जो साथ मिलकर जो संकल्प लिया है उसे सभी गोभक्तो को मिलकर पूरा करना चाहिए।

इस मौके पर सरपंच मालाराम गुर्जर, समाजसेवी रतनलाल शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ विजय पाल सिंह, गोशाला संचालक राजाराम फागणा, पशु चिकित्सक सहायक शेरसिंह, कैलाश सिंह, प्रकाश फागणा, जिला पार्षद मंजू रावत, सन्दीप फागणा, नवीन यादव, मनोज शर्मा, मुनेश सैनी, प्रवीण शर्मा, श्रीकांत शर्मा सहित गौसेवक उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज