जयपुर-निर्मेश वेलफेयर फाउंडेशन के अलवर जिलाध्यक्ष रजनी कांत शर्मा व उनकी टीम द्वारा जगह जगह गौ माता को लंपी वायरस से बचाने के लिए आयुर्वेदिक औषधि बनाकर गौ माता को खिलाई जा रही है।
निर्मेेश वेलफेयर फाउंडेशन की टीम प्रत्येक जिले में गौशालाओं एवं रोड पर लंपी वायरस से ग्रस्त गौ माता को बचाने के लिए जी जान से जुटी हुई है।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश शर्मा एवं महासचिव नीलम शर्मा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा और बेजुबान जानवर की सेवा है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की के संकट की घड़ी में गौमाता को बचाने के लिए सभी जी जान से जुट जाए।