September 29, 2024

जयपुर-(फूलचंद प्रजापत, महादेव जाट) झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम ग्रेटर जोन में लंपी वायरस नामक बीमारी से गौ माताएं बहुत ज्यादा संक्रमित हो रही है। बीमारी के कारण सैकड़ों की संख्या में गौ माता मृत हो चुकी है ।


जो संक्रमित गौ माताएं है उनकी देखभाल के लिए गली-मोहल्ले में घूम- घूम कर गौ माताओं को राहुल मौर्य सिरसी व टीम के साथी साथ मिलकर घर पर आयुर्वेदिक दवाओं के लड्डू व एंटीबायक दवाओं का निर्माण कर लंपी नामक वायरस से गौ माताओं को लड़ने की शक्ति मिले वह जल्दी स्वस्थ हो , घावों पर मरहम लगाने जैसे जनहित के कार्य में लगे हुए हैं।
राहुल मौर्य व युवा टीम के उत्साह वर्धन करते हुए पार्षद सुरेश कुमार रेगर ने हौसला अफजाई की हर मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहने की वह साथ निभाने की भावनाओं के साथ लंपी वायरस से मिलकर गौ माताओं को बचाने का संकल्प लिया।

Tehelka news