November 24, 2024
IMG-20220913-WA0017

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) ग्राम सरुण्ड के रानीवाला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीवाला में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्यालय में तीन पंखे भेंटकर्ता मातादीन शर्मा, महेन्द्र कुमार सैनी व अशोक सिंह का स्वागत किया गया।

इसी प्रकार पूर्व सरपंच ओमप्रकाश जांगिड, केदार मल सैनी व पूर्व प्रधानाध्यापक मनोज कुमार आदि द्वारा विद्यालय में भौतिक विकास 5100-5100 रुपये देने की घोषणा की। एसएमसी अध्यक्ष महेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि सभी भामाशाहो को प्रेरित करके यह राशी 40 हजार शीघ्र एकत्रीत करके विद्यालय भौतिक विकास बाबत मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में जमा कराने का निर्णय लिया।

बैठक में पीईईओ सरुण्ड द्वारा एक अध्यापिका की बिना उचित कारण जाने एवं बिना विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था जाने गलत रूप से चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत करने के कारण विद्यालय में एक माह से अंग्रेजी विषय की शिक्षण व्यवस्था नहीं होने पर उपस्थित अभिभावकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पीईईओ द्वारा विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था बिगाड़ने पर उनकी निंदा करते हुए उच्चाधिकारियों को इस प्रकरण पर उचित कार्यवाही हेतु अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

विद्यालय में शिक्षण व्यावस्था सुधारने एवं विद्यालय समय में मोबाईल का अनावश्यक उपयोग नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सैनी, उपसरपंच रामप्रताप सैनी, प्रधानाध्यापक बिनेश कुमार यादव, लीलाराम सैनी, अशोक सिंह, प्रकाश लखेरा, संतोष कुमार, राजेन्द्र सिंह, रामवतार आर्य आदि उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज