जयपुर- राजस्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदंबा कॉलोनी में शनिवार को नो बैग डे पर करीब दौ सो बच्चों को उच्च गुणवत्ता के लंच बॉक्स भेंट किए गए। लंच बॉक्स साफ करने तथा हाथों की सफाई के लिए लिक्विड शॉप और फिनाइल भी भेंट की। मुख्य अतिथि वास्तु परामर्श एवं अनुसंधान केन्द्र के निदेशक तथा प्रख्यात वास्तुशास्त्री एस के मेहता ने भामाशाह संजय कुमार अग्रवाल के साथ विद्यार्थियों को लंच बॉक्स दिए। इस मौके पर वास्तुशास्त्री एस के मेहता ने कहा कि अपनी मेहनत की कमाई का एक हिस्सा जरुरतमंद लोगों की मदद में अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। यह सेवा भी है और हमारा कर्तव्य भी। हम समाज का अंग है इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हमें जरुरतमंद की बिना मांगे मदद करें। इसलिए वे वास्तुशास्त्र के ज्ञान के प्रचार-प्रसार के साथ दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहते। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेणुका राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। बालसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शर्मा ने बच्चों को उपहार भेंट करने के लिए धन्यवाद दिया। भामाशाह संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वास्तुशास्त्री एस के मेहता की प्रेरणा से ही उन्होंने विद्यार्थियों को यह सामान भेंट किया है। इस मौके पर पिंकी अग्रवाल, भारती अग्रवाल, गौरव अग्रवाल ने भी वितरण कार्य में हाथ बंटाया। लंच बॉक्स और चॉकलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से दमक उठे। बच्चों ने उपहार वितरण के लिए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा के प्रभारी महेन्द्र कुमार ने अतिथियों को युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा द्वारा लिखित सद् साहित्य का सैट भेंट किया। उल्लेखनीय है कि एस के मेहता पूर्व में भी विद्यालय को प्रिंटर भेंट कर चुके हैं । डीईओ प्रारंभिक शिक्षा ने की सराहना:
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदंबा कॉलोनी में लंच बॉक्स सहित साफ-सफाई का सामान भेंट किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जगदीश मीणा ने सराहना की। मीणा ने कहा कि समाज के सहयोग से सरकारी विद्यालयों में सुविधााएं बढ़ेंगी तो निश्चित रूप से विद्यालयों का सुधार होगा। जरुरतमंद परिवार के तबके के बच्चों को इससे लाभ होगा। अन्य लोगों और संस्थाओं को भी आगे आकर सरकारी विद्यालयों में आवश्यक संसाधन मुहैया करवाने चाहिए।