May 18, 2024

अजमेर: जलझूलनी एकादशी पर मंगलवार को शहर समेत जिलेभर में भगवान की झांकियां सजाकर बेवाण निकाले गए। बैण्ड-बाजों और ढोल-नगाड़ों के साथ बेवाण के जुलूस जलाशयों पर पहुंचे। इसमें व्यायामशालाओं के कलाकार करतब दिखाते चल रहे थे।

अजमेर जिले की ग्राम पंचायत नंद वाडा में जलझूलनी एकादशी के पर्व पर जोरदार झांकि निकाली गई। पुजारी घनश्याम एवं ग्रामीणों के सहयोग से डीजे साउंड भजन का कार्यक्रम रखा गया। गांव की ग्रामीण जन महावीर जी, जीवन सिंह जी, नारायण जी कुमावत सहित कई लोगो का विशेष योगदान रहा।

बेवाण जलाशयों पर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना कर भगवान को जल में झुलाया गया। दोपहर बाद सभी मंदिरों से रेवाण में भगवान को विराजित कर झांकियां निकाली गई। रास्ते में श्रद्धालुओं ने बेवाण की पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। सभी बेवाण दीपेश्वर तालाब पहुंचे। जहां भगवान को जल में झुलाया गया। इसके बाद आरती व पूजा-अर्चना कर प्रसादी वितरित की गई।

तहलका डॉट न्यूज
(शेर सिंह)