कोटपूतली: संजय कुमार जोशी
स्थानीय जाट छात्रावास में सोमवार को तेजा दशमी का उत्सव एड. मनोज चौधरी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर लोक देवता वीर तेजाजी महाराज का पूजन कर भोग लगाया गया।
चौधरी ने कहा कि तेजाजी महाराज उत्तर भारत के लोक देवता के रूप में प्रसिद्ध है, जिन्होंने सत्य अहिंसा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने बताया कि तेजा दशमी पर विभिन्न जगहों पर मेले का आयोजन होता है जहां तेजा गायन व पूजन होता है।
इस मौके पर अनिल जाट, विजय सिंह गेट, अधीक्षक प्रकाश ओला, संदीप मान, छात्रसंघ सचिव संदीप जाट, छात्र नेता नीरज जाट, पुष्पेंद्र चौधरी ने वीर तेजाजी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान राकेश रूंडला, महावीर, भवानी, मुकेश गिठाला, दीपक डूडी, सोनू, उदय भुरान, सीताराम, संदीप जाखड़, राजेश, दिनेश गिठाला समेत अन्य मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज