November 24, 2024
IMG-20220905-WA0018


जयपुर (डॉ. अमर सिंह धाकड़ )- विद्यालयों के शैक्षिक एवम भौतिक विकास में विशेष योगदान के लिए ब्लॉक झोटवाड़ा के तीन शिक्षकों को शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आज शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2022 के अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय झोटवाड़ा जयपुर में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झोटवाड़ा रामेश्वर लाल समोता ने सम्मानित किया।
सम्मानित तीन शिक्षक मदन लाल लाटा व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालवाड़, डॉक्टर विक्रम सिंह शेखावत वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरा एवम लाला राम शर्मा अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाड़ावाली कापड़ियावास थे।
तीनों शिक्षकों को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवम इक्यावन सौ रुपए नगद पुरस्कार राशि दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोवर्धन लाल देवत, सुनीता चौधरी, आर पी सुनीता कुमारी, फतेहपुरा के संस्था प्रधान विशाल जैफ, हनुमान सहाय, बाबू लाल गुर्जर, शिक्षकों के परिवार जन एवम शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवम कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनकर शर्मा ने किया।
ब्लॉक झोटवाड़ा के ही एक शिक्षक भवानी सिंह शेखावत को भी आज बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में हुए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने सम्मानित किया है।

Tehelka news