November 24, 2024
IMG-20220905-WA0016

जयपुर-(इस्माइल) जयपुर स्थित एस.एम.एस इंडोर स्टेडियम में खेल कराटे लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 22 से अधिक राज्यों के 1600 सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल कराटे लीग ऑर्गेनाइजर, धनंजय त्यागी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट, फोर्टी यूथ विंग और मैनेजिंग डायरेक्टर, जे डी ग्रुप, धीरेंद्र सिंह राघव; विशिष्ट अतिथि, एनएस एडवरटाइजिंग के जे डी माहेश्वरी; डायरेक्टर एडवेंचर स्पोर्ट्स के नवीन चौधरी; रियल कबड्डी लीग राजस्थान के सीईओ शुभम चौधरी; साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंसई जगमोहन विज, हरीश सिराधना, टाईगर सर, साथ में डॉ. कपिल देव व अन्य अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी व रेफरी मौजूद रहे।उन्होने आगे बताया कि कराटे खेल के प्रति लोगों का जो आकर्षण है वह बेहद ही रोमांचक है। इस लीग में अयोध्याधाम निवासी प्रिंसी शर्मा ने गोल्ड मेडल जीत कर जयपुर का नाम रोशन किया है,प्रिंसी एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसने अपनी अकेडमी का नाम रोशन करते हुए सुपर गोल्ड केटेगरी के फाइनल राउन्ड तक अपनापरचम लहराया ।इंडिया में कराटे खेल को प्रोफेशनली बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में खेल कराटे लीग (के के एल) के पहले सीजन मे गर्ल्स एंड बॉयज खिलाड़ियों ने सुपर गोल्ड मेडल राउंड में हिस्सा लिया। इस लीग में जीतने वाले खिलाड़ियों को 2.5 लाख वर्थ की इनामी राशी दी जाएगी और इस लीग को डीडी राजस्थान टीवी चैनल पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। खेल कराटे लीग वो मंच है जो आजतक किसी कराटे खिलाड़ी को नहीं मिला है, इस लीग में उम्र की कोई सीमा नहीं है। यहां 4 साल से लेकर अधिकतम किसी भी आयु वर्ग का खिलाड़ी अपने जोश और जुनून का प्रदर्शन कर अपना नाम कमा सकता है।

Tehelka news