कोटपूतली- कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम मोलाहेड़ा में बने पुलिया पर शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे दिल्ली लेन पर चल रही एक स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाईडर से टकराने के बाद उछल कर दुसरी ओर जयपुर लेन में जाकर पलट गई। इसी दौरान उक्त कार सामने आ रही एक अन्य कार से भी टकरा गई।
घटनाक्रम में कार चालक की मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जाम खुलवाकर मृतक व घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुँचाया। बीडीएम पुलिस चौकी प्रभारी बाबूलाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नं. एच आर 46 ई 2711 जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। घटनाक्रम में कार चालक नीलचंद (26) पुत्र किशोरी लाल योगी निवासी ग्राम खेड़ा निहालपुरा की मृत्यु हो गई, जबकि भरतपाल (19) पुत्र राजेन्द्र योगी, कृष्ण (10) व नवल किशन (17) दोनों पुत्र विक्रम सिंह योगी समस्त निवासी ग्राम खेड़ा निहालपुरा कोटपूतली घायल हो गये। जबकि अन्य कार सवार मनोहरी देवी योगी निवासी जुगलपुरा, पाटन भी घायल हो गई। मृतक कार चालक का पोस्टमार्टम शनिवार को होगा। जबकि अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि आये दिन इस तरह के दर्दनाक घटनाक्रम सामने आते रहते है। वहीं ग्राम मोलाहेड़ा समेत विभिन्न गाँवों-ढ़ाणियों में बने पुलियों की हालत भी बद से बदतर हो चली है।