जयपुर-(डॉ अमर सिंह धाकड़)नगरों का नगर गुलाबी नगर जयपुर के झोटवाड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कालवाड़ में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालबेलियो की ढाणी में भामाशाहो ने अपने दान से विकास की गंगा बहाकर एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है l विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल किशोर शर्मा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2021 से पुरस्कृत है l इनकी प्रेरणा से भामाशाहो ने विद्यालय की काया पलट दी है l यह विद्यालय निजी काश्तकार की कृषि भूमि पर 1999 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी स्वर्ण जयंती पाठशाला के तहत पिछड़े वर्ग एवं दलित वर्ग के लिए स्थापित किया गया था l तब से अब तक यह विकास के लिए तरस रहा था l
इस विद्यालय का भू आवंटन नहीं होने के कारण किसी भी प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ , इस विद्यालय को नहीं मिल रहा था l 2019 में वर्तमान प्रधानाध्यापक नवल किशोर शर्मा द्वारा कार्य ग्रहण करने के उपरांत एसएमसी की सर्व साधारण सभा का आयोजन किया गया और इस विद्यालय की वस्तुस्थिति को समस्त ग्राम वासियों के सामने प्रस्तुत किया गया l
इस विद्यालय के सामने करीब 7 फीट का गहरा खड्डा एवं सीवर पाइपलाइन थी l विद्यालय मे चार दिवारी नहीं थी l जिससे गांव के आवारा पशु विद्यालय के बरामदे को अपने मल द्वारा खराब कर देते थे l बच्चों को पोषाहार भी खाने नहीं देते थे l विद्यालय में पानी की कोई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं थी l
विद्यालय में शौचालय का निर्माण नहीं होने से छात्रों को खुले में ही शोच हेतु जाना पड़ता था l ऐसी विकट परिस्थिति को देखते हुए कालवाड़ ग्राम पंचायत के सरपंच त्रिवेंद्रम सिंह को इस विद्यालय के विकास के लिए आग्रह करने पर , इन्होंने सभी ग्रामवासियों को दिल खोलकर विद्यालय में दान करने की अपील की l भामाशाह होने से विद्यालय की चारदीवारी निर्माण के लिए पत्थर , बजरी , सीमेंट,रोड़ी , मिट्टी भरत एवं विद्यालय का मेन गेट, नाम पट्टिका , बगीचा लगाने कार्य, बालिकाओ हेतु शोचालय एवं मुत्रालय का निर्माण करीब 16 लाख रूपए कार्य करवाया है। इस प्रकार सभी भामाशाह के सहयोग एवं साथी प्रबोधक रामगोपाल योगी के सहयोग से यह विद्यालय आज झोटवाड़ा ब्लॉक में अपना विशेष स्थान रखता है। प्रधानाध्यापक नवल किशोर शर्मा प्रबोधक के इन अथक प्रयासों से एवं प्रेरणा से यह विकास कार्य विद्यालय में संभव हो सका है । इनके इन प्रयासों को देखकर सन 2020 में इनको ब्लॉक स्तर पर एवं सन 2021 में इनको राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत किया गया है।