कोटपूतली – ग्राम पंचायत रायकरणपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समापन एसीबीओ दयाराम के मुख्यातिथि में किया गया । संयोजक राजबाला सोनी सरपंच ने मंच सम्बोधित करते हुए विजेता टीम के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए,खेलों से अनुशासन, बौद्धिक शक्ति व शारारिक, मानशिक स्थित मजूबत होने की बात कही । वहीं एसीबीओ दयाराम ने ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से क्षेत्र के प्रतिभाओं को तराशकर आगे बढ़ने की बात कहीं । कार्यक्रम पूर्व मुख्यातिथि व सरपंच द्वारा सरस्वती प्रतिमा के सामने दीपप्रज्वलन किया गया । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशप्रेम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की । क्रिकेट,टेनिश में चयनित टीमों को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य शेरसिंह द्वारा सभी आगन्तुक व आयोजकों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया । मंच संचालन लीलाराम द्वारा किया गया । इस दौरान कोच महेन्द्र शर्मा,उपसरपंच पूनम दोचानिया, रामलखन जाट,हरिपाल निमोरिया,देशराज यादव,विष्णु सिंह,अनिल सोनी,राजवीर सिंह,महेशसिंह तंवर सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।