September 24, 2024

जयपुर: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर औपचारिक रूप से प्रवीणलता संस्थान ने अपना रेमिडीयल एजुकेशन सेंटर पुनः शुरू कर दिया है l यह एक तरह का आफ्टर स्कूल प्रोग्राम है जिसमें कक्षा 2 से 8 तक की आर्थिक और सामाजिक रूप से जरूरतमंद बालिकाओं को सामान्य हिन्दी,इंग्लिश और गणित के साथ चित्रकला एवं मॉरल वैल्यूज की शिक्षा दी जाएगी l

संस्थान की फाउंडर चेयर पर्सन भारती सिंह चौहान ने बताया कि कम्यूनिटी मोबिलिटी के दौरान हमारे प्रगति सखियों के पास 260 आवेदन आए थे जिनमे से शुरुआत में 100 बालिकाओं का ही प्रवेश लिया है l प्रोग्राम की रूपरेखा रोचक बनाई गई है जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति लगन बनी रहे l खेल खेल में शिक्षा दी जाएगी l

इस वर्ष यह प्रोग्राम लतिका राजीव जैन फाउंडेशन के आर्थिक मदद से चलाया जा रहा है l

विशेषत कक्षाओं 9 से 12 की बालिकाओं को आउटरीच
स्कोलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से शिक्षा के लिए आर्थिक मदद दी जाती और समय -समय पर इनके लिए लाइफ स्किल और सॉफ्ट स्किल की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है l इनमें से इच्छुक बालिकाओं को सिलाई-बुनाई,पेंटिंग और हस्तशिल्प की ट्रेनिंग भी दी जाएगी l

ग़ौरतलब है कि संस्थान अभी तक अपने रेमिडीयल एजुकेशन प्रोग्राम के माध्यम से 3950 बच्चियों को लाभ पहुंचा चुका है और आउटरीच स्कोलरशिप प्रोग्राम में 1125 बालिकाओं की शिक्षा में मदद कर चुका है l संस्थान 13158 सरकारी स्कूल की बालिकाओं को शैक्षणिक सामाग्री प्रदान कर मदद कर चुका है l

तहलका डॉट न्यूज़