जयपुर- श्री रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर खिरनी फाटक अमर नगर स्थित गजानंद गणेश जी महाराज का गणेश चतुर्थी महोत्सव पर हरि दुर्वा का सिंगार कर कोलकाता के कारीगरों के द्वारा निर्मित नवरत्न जड़ित मुकुट धारण कराया जाएगा।
स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि श्री रिद्धि सिद्धि गणेश जी की स्थापना गणेश चतुर्थी को की गई थी इसी दिन गणेश जी का पाटोंत्सव का भी आयोजन किया जाता है। इस पावन पर्व पर गणेश जी महाराज को लगभग 4 किलो सोने चांदी के मिश्रण से तैयार किया गया नवरत्न जड़ित नया मुकुट धारण कराया जाएगा। मुकुट सोने चांदी के गोटा वर्क से कोलकाता के कलाकारों ने तैयार किया है।
तत्पश्चात गणेश जी महाराज के 51सौ मोदक का भोग लगाकर संध्या महा आरती का आयोजन कर प्रसादी वितरित की जाएगी।