September 22, 2024

दिव्यांगजनों को किया जा रहा उपकरणों का वितरण

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर व मातृच्छाया संस्थान जीवन बचाओ आंदोलन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम प्रागपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय मेगा दिव्यांग सहायता शिविर के दूसरे दिन विधायक इन्द्राज गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों का जीवन बेहद कष्टमय होता है। इसलिए इनकी तमाम समस्याओं के प्रति हम सबका संवेदनशील होना नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का शिविर मैने पहली बार देखा है। जिसमें हाथों हाथ कृत्रिम हाथ पांव व कैलिपर्स बनकर जरूरतमंद को दिए जा रहे हैं एवं दिव्यांगजनों को बड़ी संख्या में उपकरण वितरित किये जा रहे हैं।

अध्यक्षता डीएसपी डॉ. संध्या यादव ने की। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के प्रबंधक डॉ. मदन लाल शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रहलाद माठ, समाजसेवी लालचंद योगी, लालचंद मीना, शंकर थानेदार, मदन बाज्या ने शिविर में सेवायें देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। आयोजकों द्वारा शिविर का आयोजन आसपास की 8 तहसीलों के दिव्यांगजनों को दृष्टिगत रखते हुए किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा एक सप्ताह तक शिविर का प्रचार-प्रसार किया गया जिससे शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों की भीड़ उमड़ रही है।

शिविर के दूसरे दिन भी लाखों रुपयों का सामान किया वितरित:-शिविर में दिव्यांगजनों की तमाम आवश्यक्ताओं को देखते हुए उपकरणों जैसे ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ पांव, सुनने की मशीन, वृद्धजनों की छड़ी आदि नि:शुल्क वितरित किये जाने की व्यवस्था की गई है। जिसके चलते दूसरे दिन भी लगभग 25 लाख रुपयों का का सामान वितरित किया गया। शिविर में कृत्रिम हाथ, पांव, कैलीपर्स बनते देख अतिथियों ने हर्ष व्यक्त किया।

क्षेत्र का यह पहला दिव्यांग शिविर है जिसमें भारी तादात में उपकरण वितरित किये जाने के साथ-साथ मौके पर दिव्यांग का नाप लेकर कृत्रिम हाथ, पांव व कैलिपर्स बनाकर वितरित किये जा रहे हैं। कृत्रिम अंग बनाने की वर्कशॉप में दक्ष कारीगरों की निपुणता व तकनीकी को देखकर अतिथियों व दिव्यांगजनों ने कहा कि हमने आज तक अपने जीवन में इस तरह का व्यवस्थित शिविर नहीं देखा। शिविर में जीवन बचाओ आंदोलन के मुख्य संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता नित्येन्द्र मानव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है।

159 लोगों को किये उपकरण वितरित:- शिविर संयोजक नित्येन्द्र मानव ने बताया कि दूसरे दिन 16 लोगों को कृत्रिम पांव लगाए गए, पोलियों प्रभावित 16 लोगों को कैलिपर्स लगाए गए, 42 लोगों को ट्राई साइकिल, 13 लोगों को व्हील चेयर, 15 लोगों को बैसाखी, 57 लोगों को कानों की मशीन इस तरह कुल 159 लोगों को आवश्यकतानुसर उपकरण वितरित किये गए।

संचालन पूर्व सरपंच सागरमल वर्मा ने किया।

शिविर में राजेश हाडिय़ा, सीताराम सिंघल, बलवंत मीना, कैलाश सूरजपुरा, मनीष वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा उर्फ गन्नी, रामगोपाल वर्मा, मनीष निमोरिया, दिनेश हाडिय़ा, मनोज बाज्या, सचिन वर्मा, बसन्त वर्मा, नरेश रायपुरिया, शंकर लाल यादव, शहीद लुहार, इमरान खान, सीताराम वर्मा, जसवंत वर्मा, बाबू खान, पूरण मूलोदिया, अमित चौहान, मुकेश मास्टर, अजय सैनी, रिजवान कुरैशी, नूतन शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज