जयपुर- बछ बारस के पावन पर्व पर महिलाएं सज धज कर हाथोज धाम गौशाला परिसर में पहुंची एवं गौ माता एवं बछड़े की पूजा अर्चना करते हुए अपने पुत्र की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत रखा।
जन्माष्टमी के चार दिवस पश्चात भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को बछ बारस का पर्व मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन गाय एवं बछड़े की पूजा करने पर भगवान पुत्र की लंबी आयु का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। महिलाओं ने मूंग, मोठ, चने, चोले, बाजरा खिलाकर एवं लुगड़ी ओढ़ाकर गौ माता की पूजा अर्चना की आज के दिन महिलाएं बिना कटा पिटा अनाज जैसे बाजरा, मक्की, बेसन के बने पदार्थों का ही सेवन करती है।