November 24, 2024
IMG-20220818-WA0014

जयपुर-आज 18 अगस्त 2022 को राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की कर्मचारी वेतन विसंगति अध्यक्ष श्री खेमराज चौधरी जी के बढ़ाये कार्यकाल मे विशेष वेतन और पदोन्नति पर वार्ता हुई
संघ प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि 2013 में भटनागर कमेटी द्वारा लैब टेक्नीशियन की ग्रेड पे और भत्तो में शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक योग्यता के अनुरूप फायदा नहीं दिया था वही वर्तमान में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना एवं सबसे बड़ी वैश्विक आपदा कोरोना के संक्रमण का प्रदेश के लैब टेक्नीशियन ने सीधा सामना करते हुए राजस्थान मे टेस्टिंग और रिपोर्टिंग के कार्य को भारत में श्रेष्ठ रखा है वहीं हरियाणा उत्तराखंड पश्चिम बंगाल जैसे अनेकों राज्यों में लैब टेक्नीशियन की ग्रेड पे 4200 और राजस्थान में 2800 दी जा रही है जो कि न्याय संगत नहीं है| गत वर्ष 1 सितंबर 2021 को ग्रेड पे भत्तो को लेकर के वेतन विसंगति कमेटी के अध्यक्ष श्री खेमराज जी के साथ हुई वार्ता के उपरांत प्रदेश के लैब टेक्नीशियन को अपने ग्रेड पे और भत्तो में संघ की मांग के अनुसार पूरी होने की पूरी उम्मीद है
मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया के लैब टेक्नीशियन संवर्ग के पदोन्नति के पद जांच कार्य को देखते हुए अत्यधिक काम है एवं पदोन्नति के पायदान भी 1965 के सेवादार नियमों के अनुरूप ही है जिसे बढ़ाने की कमेटी अध्यक्ष के सामने बात रखी
महामंत्री तरुण सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता कोषा अध्यक्ष मोहन सिंह राजावत विजय सिंह गौड़ भागीरथ छापोला केसरी नंदन शर्मा ने नए पदोन्नति पदों के सृजन पर अध्यक्ष महोदय के समक्ष अपनी बात रखी जिस पर वेतन विसंगति कमेटी अध्यक्ष श्री खेमराज चौधरी जी द्वारा पदोन्नति एवं भत्तो को पूरा कराने का भरोसा दिलाया।

Tehelka news