September 22, 2024

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) ग्राम नारेहडा, खड़ब, कल्याणपुरा कला, बनार, देवता, बनेठी, कायमपुराबास, चूरी आदि जगह कृषि विभाग की टीम ने भ्रमण कर बाजरे की फसल में लग रहे कीट के बारे में जानकारी दी। जिसमे नारेहडा कृषि पर्यवेक्षक रमेश चन्द मीणा, शुक्लावास कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश यादव, कल्याणपुरा कला कृषि पर्यवेक्षक सूरज मल यादव, देवता कृषि पर्यवेक्षक मुनेश कुमार, रायकरणपुरा कृषि पर्यवेक्षक कुलदीप आर्य, चूरी कृषि पर्यवेक्षक दुर्गा सैनी आदि ने फिल्ड विजीट कर किसानों को बाजरे की फसल मे लगे रहे फडका कीट एवं तना छेदक कीट के उपचार के बारे मे जानकारी दी गई।

कृषि अधिकारियों ने कीट के नियन्त्रण पर जानकारी देते हुए बताया की क्युनॉलफॉस डस्ट 25 किलो प्रति हेक्टर दर से छिड़काव करना चाहिए, जो कि 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि विभाग द्वारा क्रय-विक्रय सहकारी समिती कोटपूतली में उपलब्ध है। जहा से किसान जमाबन्दी, नकल, बैंक पासबुक की प्रति एवं जनाधार कार्ड की प्रति संलग्न कर दवाई प्राप्त कर सकते है।

तहलका डॉट न्यूज