स्वराज 75 समारोह समिति ने जवाजा पाल पर किया विशाल जनसभा का आयोजन
मगरा मेरवाड़ा क्षेत्र के महान क्रांतिकारियों की किया स्मरण
मगरे के वीर शहीद सैनिकों के परिजनों का किया सम्मान
7 स्थानों से प्रारम्भ हुई तिरंगा यात्राओं का हुआ देवाता चौराहे पर महासंगम
देश के प्रथम शहीद थे क्रांतिकारी राजू सिंह रावत:- पृथ्वी सिंह भोजपुरा
राजस्थान के कण कण में बसी हैं त्याग और बलिदान की अमर गाथाएं :- शिवराज
स्वराज 75 समारोह समिति जवाजा खंड के सह संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वराज 75 समारोह समिति द्धारा राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त पर जवाजा तलाब की ऐतिहासिक पाल पर विशाल जनसभा का अयोजन कर मगरा मेरवाड़ा क्षेत्र के क्रांतिकारी वीर शहीद राजू सिंह रावत बरार, राव गोपाल सिंह खरवा मसूदा एवं तिलक युग सेठ दामोदर दास राठी ब्यावर को श्रद्धासुमन अर्पित कर स्मरण किया।
इससे पूर्व मगरे क्षेत्र के भीम, तारागढ़, बड़कोचरा, कोटड़ा, ओझियाणा, चतरपुरा, लगेतखेड़ा एवं नरबद खेड़ा से निकली 7 तिरंगा यात्राओं का महासंगम देवाता चौराहे पर हुआ पर जिसको 2 बजे संघ विभाग प्रचारक शिवराज जी ने विशाल तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर जवाजा पाल की ओर रवाना किया भारी वर्षा के बाद भी युवाओं जोश उत्साह बना रहा जवाजा बाजार विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार एवं पुष्पवर्षा से नागरिकों ने यात्रा का स्वागत अभिनन्दन किया।
विशाल जनसभा में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजयमेरू विभाग प्रचारक शिवराज जी, अध्यक्षता जिला संयोजक पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने की विशिष्ट अतिथि रवि शंकर जी, जिला सह संयोजक देवेंद्र सिंह टॉडगढ़ रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सामूहिक राष्ट्रगान कर हुआ।
भारतीय परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत सत्कार खंड संयोजक पुष्पेंद्र सिंह भाटी, परमेश्वर सिंह तारागढ़, रामसिंह जी बडकोचरा, हेमसिंह जी कोटडा, प्रकाश सुयल
ने किया।
कार्यक्रम में उरी शहीद निंबसिंह रावत राजवा, शहीद प्रेम सिंह कोटकिराणा, शहीद टीलसिंह काबरा आदि शहीदों की वीरांगनाओं एवं परिजनों सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने कहा कि स्वराज 75 आयोजन समिति द्वारा जिले भर में विभिन्न स्थानों पर पीसांगन, भिनाय, मसूदा, विजयनगर, भीम, ब्यावर नगर, जवाजा सहित लगभग 20 से अधिक कस्बों एवं 60-70 से अधिक गाँवो में विविध आयोजन कर मगरा मेरवाड़ा के इन तीन क्रांतिकारियों की अमर गाथा सामान्य जनमानस तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। भोजपुरा ने कहा कि देश के प्रथम शहीद वीर शहीद राजू सिंह रावत थे, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के 15 वर्ष पूर्व ही 18 अप्रैल 1842 को ही फाँसी की सजा दी गई थी। उनकी स्मृति में मगरे क्षेत्र के 18 अप्रैल हर घर मे दीप प्रज्वलन किया जाना चाहिए। राव गोपाल सिंह खरवा ने क्रांतिकारियों को शस्त्र एवं धन सहयोग के लिए अपनी जागीरी तक गिरवी रख दी थी। सेठ दामोदर राठी ने तो बाल गंगाधर तिलक के लिए अपनी जमा पूंजी 1 लाख से अधिक राशि समर्पित कर दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रचारक शिवराज जी ने कहा कि हमें स्वराज बिना खड़ग बिना ढाल नहीं मिला, इस देश में अनेकों गुमनाम क्रांतिकारियों ने हँसते हँसते स्वराज के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इसमें हमारे राजस्थान के भी सैकड़ों वीर क्रांतिकारी भी पीछे नहीं रहे फिर चाहे मगरा मेरवाड़ा के वीर राजू सिंह रावत, राव गोपाल सिंह खरवा या सेठ दामोदर दास राठी, विजय सिंह पथिक, आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह, जमना लाल बजाज, जोरावर सिंह बारहठ, सागरमल गोपा रहे हो या श्याम कृष्ण वर्मा सरीखे अनेकों वीरों ने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने में आगे रहें हैं, राजस्थान के कण कण बसी हैं त्याग और बलिदान की अमर गाथाएं। मैकाले की शिक्षा पद्वति ने हमारे गौरवशाली इतिहास को एवं वीर शहीदों की अमर गाथाओं को हमसे दूर किया। ऐसे विविध आयोजनों से अमर क्रांतिकारियों की जीवन सन्देश को घर घर तक पहुँचाना चाहिए।
समिति के खंड संयोजक ठाकुर सतवीर सिंह लगेतखेडा ने कार्यक्रम में पधारे सभी प्रबुद्ध जनों का धन्यवाद आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में ब्यावर के समाजसेवी इंदर सिंह जी बागावास, श्रीमती संतोष रावत, हेमेंद्र सिंह चौहान, रावत विक्रांत सिंह चौहान, सूरज प्रताप सिंह चौहान, सुमन संजय सोनी सरपंच जवाजा, महेंद्र सिंह पूर्व सरपंच सूरजपुरा, आनंद सिंह सरपंच नरबदखेडा, किशोरसिंह सांगरवास , नारायण सिंह पंवार, गोपाल सिंह नाईकला, तिलोक सिंह बंजारी, सुनील सिंह अतितमण्ड,नाहर सिंह भोपालगढ़, पूर्व सरपंच रतन सिंह शाहपुरा, किशन सिंह, जसवंत सिंह लगैतखेड़ा, सुभाष सिंह रूपाणा, हेमंत सिंह रावतमाल, नारायण सिंह पूर्व प्रधान मसूदा, कुलदीप सिंह रावला का बाड़िया रावतमाल के पूर्व सरपंच पूनम सिंह, धर्मेंद्र सिंह पंवार, नारायण सिंह हीरा का बाड़िया, जगदीश सिंह शेखावास, सुनील सिंह चतरपुरा सहित प्रमुख जन उपस्थित रहें।
तहलका डॉट न्यूज