November 24, 2024
IMG-20220810-WA0023

जयपुर – सांगानेर नारायण विहार सुनीता कॉलोनी वार्ड नंबर 94 हनुमान मंदिर के पास कॉलोनी में गंदगी का आलम इस कदर है कि लोग गंदे पानी की बजह से दुर्गंध भरे माहौल में बच्चे हो या बूढ़े सभी परेशान है सीवर लाइन का पानी बारिश के पानी के साथ घरों घुस रहा है जिससे लोगों का रहना दूभर हो गया है तथा रोड पर पैदल निकलने की भी व्यवस्था नहीं है। गंदे पानी से बरसात के मौसम अनेक तरह की बीमारियों से लोग ग्रस्त हो रहे है । बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। नगर निगम के अधिकारियों एवं वार्ड पार्षद दीपिका सैनी को कॉलोनी वासियों ने परेशानी से अवगत करवाया उनकी तरफ से भी कोई कार्यवाही नही की गई। वार्ड पार्षद तो कभी आती ही नही है ।वार्ड पार्षद के पति अमित सैनी से कॉलोनी वासी संपर्क करते हैं तो वह उनको सिर्फ आश्वासन देते हैं जबकि मौके पर आकर नही देखते , नगर निगम को कई बार अवगत करा चुके है लेकिन काम के नाम ढांक के तीन पात कोई कार्रवाई नहीं होती।नगर निगम द्वारा भी सिर्फ आश्वासन मिलता है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि आखिर हम फरियाद लेकर कहाँ जाय । नगर निगम एवम जनप्रतिनिधियों ने पृरी तरह आंखे बंद कर रखी है और जनता को नारकीय जिंदगी जीने के लिये उनके हाल पर छोड़ दिया है अगर ऐसा ही रहा तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

Tehelka news