November 24, 2024
IMG-20220806-WA0029

जयपुर _ ( डॉ. अमर सिंह धाकड़ ) आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम की श्रृंखला में राजस्थान संस्कृत अकादमी, कला एवं संस्कृति विभाग तथा संस्कृत शिक्षा विभाग अंतर्गत राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान महापुरा ssiert के संयुक्त तत्वावधान में कल दिनांक 7 अगस्त रविवार को प्रातः 11:00 बजे गणगौरी बाजार स्थित वीरेश्वर भवन में जयपुर जिले के संस्कृत शिक्षा विभागीय विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का संस्कृत एवं हिंदी काव्य प्रतियोगिता तथा संस्कृत के प्रौढ विद्वानों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा ।

प्रतियोगिता प्रातः 11:00 से 1:00 तक संपन्न होगी।
1:00 बजे विजेता छात्र-छात्राओं एवं संस्कृत विद्वानों का पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री पंकज ओझा संयुक्त शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार डॉक्टर भास्कर शर्मा संस्कृत शिक्षा निदेशक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ।

श्री संजय झाला निदेशक संस्कृत अकादमी विशिष्ट अतिथि रहेंगे ।एस एस आई ई आर टी के उपनिदेशक डॉ सीपी शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता जयपुर जिले के प्रवेशिका वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 स्तरके छात्र-छात्राओं के लिए है।

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेता छात्रों को नगद राशि, प्रमाणपत्र आदि दिया जायेगा।

तहलका डॉट न्यूज