September 21, 2024

कोटपूतली से बड़ी संख्या में सरपंचों ने किया जयपुर कुच

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

राजस्थान प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर सरपंचों की 36 सूत्रीय मांगे राज्य सरकार द्वारा नहीं माने जाने के विरोध में प्रदेश भर के पंचायती राज जनप्रतिनिधियों में राज्य सरकार के विरूद्ध आक्रोश का माहौल है। जिसके विरोध में राजधानी जयपुर के मानसरोवर में प्रदेश भर के सरपंचों, उप सरपंचों व वार्ड पंचों द्वारा महापड़ाव किया गया। जिसको लेकर सरपंचगण शुक्रवार को जयपुर में महापड़ाव में भाग लेने के लिए स्थानीय पंचायत समिति परिसर से रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि इसी को लेकर स्थानीय सरपंचगणों की बैठक विगत गुरूवार को पंचायत समिति परिसर में सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष गिलको जगमाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी। उक्त महापड़ाव सभी मांगें माने जाने तक अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।

इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष जगदीश डीलर, विक्रम छावड़ी, रामनरेन्द्र शर्मा, सुबेदार जयसिंह रावत, रामनिवास यादव, अमाई सरपंच लीलाराम कसाना समेत अन्य सरपंचगण मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज