जयपुर (जे.पी शर्मा) विद्याधर नगर स्थित पापड़ के हनुमान मंदिर में महंत श्रीरामसेवक दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित नवदिवसीय श्रीराम कथा के पांचवे दिन श्रीराम-जानकी विवाह में श्रद्धालुओं में उल्लास छाया रहा। कथा वाचिका सुश्री नारायणी तिवारी ने कथा के दौरान राम-लक्ष्मण द्वारा पुष्प वाटिका में श्रीराम-जानकी जी की भेंट का प्रसंग विस्तार से बताया। तिवारी ने कहा कि मनुष्य को मर्यादित आचरण करते हुए एक-दूसरे का व्यक्ति का आदर करना चाहिए। श्रीराम कथा हमें यही प्रेरणा देती है।
कथा में ब्रह्म पीठाधीश्वर श्री खोजी जी आचार्य, श्री रिछपाल महाराज जी त्रिवेणी धाम, और महामण्डलेश्वर श्री जनार्दन दास जी महाराज नारायणपुर वाले ने भी भक्तों को आशीर्वचन दिए।शिवदयाल मिश्रा, नगेन्द्र वशिष्ठ एवं सैकड़ो भगतो ने कथा श्रवन में भाग लिया |सभी संतो के अनुसार श्रीरामकथा को अवश्य श्रवण करना चाहिए तथा अपने जीवन में उतारना चाहिए।
तहलका डॉट न्यूज