November 24, 2024
IMG-20220803-WA0112

तीन समितियों में गोदाम के निर्माण हेतु 36 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

क्षेत्र की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अतिरिक्त भण्डारण क्षमता विकसित करने के उद्धेश्य से गोदामों के निर्माण हेतु राज्य सरकार ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में तीन समितियों के लिए क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की अनुशंषा पर 36 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत की है।

इस सम्बंध में सहकारी समिति राजस्थान के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भुरी-भड़ाज, द्वारिकपुरा एवं बनार स्थित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100 मिट्रिक टन क्षमता के अतिरिक्त गोदाम के निर्माण हेतु 12 लाख रूपये प्रति समिति के लिए स्वीकृत किये है। इस प्रकार तीन गोदामों के निर्माण हेतु 36 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है।

उपरोक्त स्वीकृति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार व्यक्त करते हुए राज्यमंत्री यादव ने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर ही खरीद को भण्डारित करने में मदद मिलेगी। वहीं ग्राम पंचायत भुरी भड़ाज में गोदाम स्वीकृति पर पूर्व सरपंच रामजीलाल स्वामी, सोसायटी अध्यक्ष बुलाराम, व्यवस्थापक मुकेश स्वामी, सुभाष स्वामी, कैलाश यादव, महादेव जांगिड़, श्रीराम, रमेश, लालचंद यादव, जगदीश, पूरण वर्मा आदि ग्रामीणों व सोसायटी सदस्यों ने भी गृह राज्यमंत्री यादव का आभार व्यक्त किया है।

तहलका डॉट न्यूज