महावीर इंटरनेशनल त्रिशला वीरा केंद्र महावीर इंटरनेशनल चिकित्सा सेवा केंद्र संचालन समिति के एवम श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में भामाशाह माधव बल्दुआ के जन्म दिवस के उपलक्ष पर बल्दुआ परिवार एवम मित्र गण द्वारा एक विशाल निशुल्क ट्राइसाइकिल वितरण शिविर लगाया गया। जिसका विधिववत शुभारंभ भामाशाह गोपीकिशन जी बल्दुआ , महेंद्र जी रांका द्वार भगवान महावीर के दीप प्रज्वलित कर , भगवान महावीर की प्रार्थना से किया गया।
इस शिविर में 24 विकलांग को ट्राइसाइकिल वितरण की।जिन्हे पिछले 3 वर्ष में किसी भी संस्था द्वार प्राप्त नहीं हुई थी।
संस्था के इस कार्यकर्म भामाशाह गोपी किशन जी बल्दुआ, गीतादेवी बल्दुआ, माधव बल्दुआ,विनीता बल्दुआ, महेंद्र जी रांका,पियूष रांका ,मोहित कुमट, अन्य मित्र गण महावीर इंटरनेशनल के जोन सचिव वीरसुशील छाजेड़, कोषाधक्ष वीर फतेह लाल जी कांठेर महावीर इंटरनेशनल चिकित्सा सेवा केंद्र के वीर बी सी सोढ़ी,वीर नरेश बंसल ,वीर, गौतम कुमट, वीरओम प्रकाश जी सोमानी,मुरली मनोहर जी वीर ज्ञान चंद जी सेठिया, त्रिशला वीरा केंद्र की चेयरर्सन वीरा मंजू जैन, वीरा सुमन जैन, वीरा अनीता जैन, वीरा सुनीता लोढ़ा,भावना कांकरिया, वीराहेमलता जैन वीरा विनीता बुरड़ चिकित्सा सेवा केंद्र के डॉक्टर सी एल परिहार,डॉक्टर विवेक शर्मा, डॉक्टर कल्पेश भंडारी उपस्थित थे।
तहलका डॉट न्यूज