बिजयनगर:(अनील सैन) मानव कल्याण की भावना से लॉयन्स क्लब क्लासिक व होटल एन . चंद्रा पैलेस मे हुआ विशाल निः शुल्क चिकित्सा शिविर मानव कल्याण के लिए आयोजित किया गया/ हैइस शिविर मे कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा की अनुभवी टीम के द्वारा डॉ कैलाश काबरा (लोकोस्कोपी एवं जोड रोग विभाग), डाँ संगीता काबरा व डाँ स्वाती स्त्री एव (प्रसूति रोग विभाग) डाँ सुभाष डुकिया ( हृदय रोग विभाग) , डाँ श्रीकृष्णा सोनी (हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग), डाँ अजय रुद्राक्ष (शिशु रोग विभाग) अनिभावि टीम के सभी अनुभवी डाँक्टरो के द्वारा सेवाऐ दी गई।
इस शिविर मे 210 मरीजों को परामर्श दिया गया व जरूरत बंद को दवाइया दी गइ तथा 6 मरीजों का हरणीया व पत्थरी का ओपरेशन किया जा रहा है।
इस मौके पर लॉयन्स क्लब क्लासिक के अध्यक्ष आशीष सांड ने बताया कि मानवता के कल्याण के लिए मनुष्य को आपसी भेदभाव और मतभेदों को भूलकर एक साथ आगे बढ़कर नए युग के निर्माण की कोशिश करनी होगी। जो सेवा कार्य नि:स्वार्थ भाव से किये जाते है वही श्रेष्ठ सेवा कहलाती है। जो सेवा भावना आप महापुरुषों में है काश, यही भावना समाज में भी आ जाए तो दुनिया सुंदर हो जाएगी।
इस केम्प मे लायंस क्लब क्लासिक के आशिष सांड अध्यक्ष दीपक महशवरी मुकैश तायल राकेश राकां अरियंत लोढा. ज्ञान चंद प्रजापत शोरभ नागौरी अभिषेक बडजातिया संजय मावर अशुंल गोदा आशिष पाटोती तीरलोक मुदडा निशातं जैन नरेंद्र पिपाडा अमित लोढा आदी उपस्थित थे अंत मे अध्यक्ष आशिष सांड ने पुरी टीम को धन्यवाद दिया व मरीजों की कुशलसेप पुछी।
तहलका डॉट न्यूज