पेड़-पौधे मानव जीवन का आधार :- मित्तल
संस्था की ओर से ग्रामीणों को फलदार पौधों का किया गया वितरण
कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी))
सामाजिक सरोकारों में अग्रणी स्वयंसेवी संस्था आओ साथ चलें के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विष्णु मित्तल की मौजूदगी में शनिवार को संस्था की ओर से उपलब्ध करवाए गये फल वाले पौधे ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानों पर लगाकर और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया।
संयोजक डॉ. मित्तल ने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई वर्षों से समाज के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था ने यह संकल्प लिया है कि हर घर में फलों के पेड़ हो, ताकि बाहर से फल खरीदना ना पड़े। इसी संकल्प के जरिए सुदरपुरा (ढाढा), नाडा वाले मंदिर व दांतिल गांव में फलदार हजारों पौधे ग्रामीणों को बांटे गए।
पर्यावरणविद लक्ष्मण सिंह लापोडिय़ा दूदू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण सबसे बेहतर उपाय है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपने आसपास व घरों में ज्यादा से ज्यादा फल वाले पौधे लगाने का आव्हान किया।
डॉ. प्रेम माथुर ने कहा कि हर घर में फलों के पौधे लगेगें तो घर के लोगों को आसानी से विटामिन, न्यूट्रेन व ताजा फल मिल सकते है। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मित्तल ने कस्बे के बीडीएम अस्पताल में प्रसादम अभियान में लोगों को खाना खिलाकर की।
संस्था की सीईओ डॉ. मीना जांगिड़ ने पौधारोपण अभियान में सहयोग करने वाले ग्रामीणों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पहले अतिथियों ने नाड़ा वाले हनुमान मंदिर के महंत बिहारी दास से आशीर्वाद लिया। डॉ. शैलेंद्र राजन, डॉ. सारिका मित्रा, रामावतार आदी ने पेड़ पौधों से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर समाजसेवी बिहारी लाल मित्तल, संजय मित्तल, आनंद मित्तल, माजिद खान, भवानी सिंह, एड. विकास जांगल, गोपाल सिंह, अनिरुद सिंह, नत्थू सिंह, सोनू गुलाबगढ़, विमलेश अधाना समेत अन्य मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज