September 22, 2024

उच्च शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम

26 अगस्त को होगें चुनाव, 27 अगस्त को होगी मतों की गिनती

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते विगत दो वर्षो से प्रदेश के विभिन्न विश्वविधालयों एवं महाविधालयों में छात्रसंघ चुनाव आयोजित नहीं करवाये जा रहे थे। इस सम्बंध में इस वर्ष मुख्यमंत्री गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव आयोजित किये जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. फिरोज अख्तर द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रमानुसार 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन, 20 अगस्त को प्रात: 10 से 01 बजे तक मतदाता सूचियों पर अन्तिम आपत्ति प्राप्त कर सूचियों का प्रकाशन किया जायेगा। जिसके बाद नामांकन 22 अगस्त को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक होगें। जिसके बाद नामांकन पत्रों की जाँच व आपत्तियां प्राप्त की जायेगी।

वहीं 23 अगस्त को वैद्य नामांकन सूचियों का प्रकाशन कर दोपहर 11 से 2 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेगें। जिसके बाद अन्तिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया जायेगा। मतदान 26 अगस्त को प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं 27 अगस्त को मतगणना कर चुनाव परिणामों की घोषणा एवं विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाई जायेगी।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कोटपूतली स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय एवं राजकीय कन्या महाविधालय में भी चुनावी हलचल बढ़ गई है।

तहलका डॉट न्यूज