जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी के द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है लेकिन ईडी का जो तमाशा हो रहा है ऐसा सुना नहीं होगा सोनिया गांधी को ईडी ने तीसरी बार बुलाया पता नहीं कब तक बुलाएगी। देश में आज का ईडी का आतंक फैला हुआ है।
उन्होंने कहा कि ईडी के मुकदमों में आधा फीसदी में भी सजा नहीं हो पाई तो आप समझ सकते हैं इनके मुकदमों की क्या हालत है। अशोक गहलोत कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी सीआरपीसी के प्रोसीजर को नहीं अपनाती उसके पूछताछ करने एवं गिरफ्तार करने वह छापे डालने का अपना तरीका है जहां इनकम टैक्स की इच्छा होती है वहां पहुंच जाती है वही ईडी घुस जाती है ईडी को सीबीआई से ज्यादा पावर मिली हुई है।