September 23, 2024

गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने की जनसुनवाई

मिसिंग लिंक सडक़ों के स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने जताया आभार

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने शनिवार को राजमार्ग पर ग्राम खेडक़ी वीरभान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नियमित जनसुनवाई की।

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा अनुसार राज्य सरकार द्वारा राज्यमंत्री यादव की अनुशंषा पर क्षेत्र में 10 करोड़ रूपयों की लागत से स्वीकृत हुई लगभग 33 किमी लम्बी 22 विभिन्न मिसिंग लिंक एवं नॉन पैचेबल सडक़ों को वित्तीय एवं प्रशासनिक अनुमति मिलने पर विभिन्न गाँवों व ढ़ाणियों से आये लोगों ने उनका माला, साफा व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया।

ग्राम पंचायत पवाना अहीर, अजीतपुरा, शुक्लावास व खड़ब के ग्रामीणों ने सडक़ों के साथ-साथ ग्राम पंचायत पवाना अहीर में सहकारी समिति स्वीकृत होने पर पंसस प्रतिनिधि मनोज मीणा के नेतृत्व में आभार जताया।

गृह राज्यमंत्री यादव ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है, जिसमें कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। इस दौरान घीसाराम राव साहब, रामजीलाल यादव, रामकिशोर, सुल्तान सिंह गुरूजी, सुल्तान बाबूजी, उपसरपंच मानसिंह, मुनानुद्दीन कुरैशी, रत्तिराम यादव, गजराज सांपला, लालचंद, छाजुराम, बाबूलाल, धोलाराम समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

साथ ही राज्यमंत्री यादव ने विभिन्न जगहों से आये लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी किया। उन्होंने विभिन्न अभाव-अभियोगों के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान बहादुर डीलर, राकेश छावड़ी, सरपंच प्रतिनिधि धर्मवीर डीलर, गोपालपुरा सरपंच सुबेदार जयसिंह रावत, पार्षद राजेन्द्र मीणा समेत अन्य मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज