जयपुर- राजस्थान की सोशल एंट्रेप्राइज प्रवीणलता संस्थान की फाउंडर चेयरपर्सन भारती सिंह चौहान को सितंबर में अमेरीका के न्यूयॉर्क के संयुक्तराष्ट्र महासभा में प्रतिष्ठित “वी एम्पावर यू.एन.एस.डी.जी.अवार्ड”(WE-Empower UN-SDG) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
यह पुरस्कार दुनियाभर में संयुक्तराष्ट्र यू.एन.एस.डी.जी (UN-SDG) गोल्स पर बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को दिया जाता है l
भारती सिंह पिछ्ले 10 सालों से भी ज्यादा समय से राजस्थान में जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा सुरक्षा,स्वास्थ्य और आजीविका पर कार्य करती आ रही है l जिससे वह उनके सामाजिक और आर्थिक स्तर को एक सही दिशा दे सकने में सहायक हो सकी है l भारती अपनी संस्था के माध्यम से 4Es (एजुकेशन,एम्पलोयमेंट, एम्पावरमेंट और एनवायरनमेंट) के हिसाब से काम करती है l इस बार पुरस्कार का आयोजन वायटल वॉयसेस और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी कर रही है साथ ही विजेताओं के लिए कई गतिविधियाँ रखी गई है जिसमें टॉप क्लास बिज़नेस और मेंटरिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा l
ग़ौरतलब है कि भारती सिंह चौहान इससे पहले भी अपने सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार सहित करीब 45 से भी ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है ।
तहलका डॉट न्यूज