कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
स्थानीय नगर परिषद् द्वारा सोमवार को कस्बे के डाबला रोड़ पर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान डाबला रोड़ से शुरू होकर सीएसडी कैंटीन तक अतिक्रमण हटाया गया।
एडीएम जगदीश आर्य, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व एवं परिषद् आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देशन में परिषद् की टीम ने डाबला रोड़ मुख्य सडक़ पर दोनों ओर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाते हुए सडक़ों पर रखे सामान को जप्त किया। साथ ही बिजली के पोलों पर लगाये गये अवैध विज्ञापन बोर्ड भी हटाये गये।
इस दौरान केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध की कार्यवाही करते हुए दुकानदारों से समझाईश की गई। आयुक्त मीणा ने बताया कि उक्त कार्यवाही राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत करते हुए सडक़ पर पड़ा अवैध सामान भी जप्त किया गया। परिषद् द्वारा दुकानों के बाहर सडक़ों पर अवैध रूप से रखे जाने वाले सामान को लेकर आगामी दिनों में और भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। एडीएम आर्य ने कहा कि कस्बे में सभी जगह अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अलवर-सीकर स्टेट हाईवे पर अवैध अतिक्रमण के चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तहलका डॉट न्यूज