September 22, 2024

दौसा-(रमेश शर्मा) आज दिनाक 18 जुलाई 2022 को प्रातः 8 बजे गोवर्धन श्याम मित्र मंडल व आमजनता बांदीकुई के तत्वावधान में बालाजी मंदिर से भव्य विशाल कलश यात्रा बैंड बाजो, ढोल नगाड़ों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बसवा रोड स्थित गिरिराज मैरिज होम पहुची।


बांदीकुई में हो रही इस शिवपुराण कथा के प्रथम दिवस के कलश यात्रा का दिन ऐतिहासिक रहा, ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की गयी, जगह जगह भक्तो द्वारा पुष्प वर्षा की गई, ऐसा लग रहा था जैसे आज बांदीकुई नगर गुलाबमय शिव नगरी हो गया हो,एक विशाल अपार जन समूह बांदीकुई नगरी में उमड़ा, 2 किलोमीटर तक महिलाओं और पुरूषों की भीड़ देख मानो ऐसा लग रहा था, जैसे आज सावन का प्रथम दिव्स बांदीकुई के लिए शिवमय हो गया हो, महिलाएं मंगल कलश धारण सिर पर धारण किये हुए मंगल गीतों का गायन करते हुए व साथ ही पुरुष ध्वज पताकाओं को लेकर करके भोलेनाथ के जयकारों के नारे लगाते हुए चल रहे थे, जगह जगह तोरण द्वार लगाए गए , पेय व ठंडे , फलाहार वितरित किये गये, बांदीकुई में प्रथम बार हो रही शिव महापुराण कथा व ग्यारह लाख शिवलिंगों का निर्माण व अभिषेक का लोगो मे खास उत्साह देखने को मिला, मुख्य कथा वाचक मुकेश जी शास्त्री, वृन्दावन वाले बग्गी पर सवार थे,


यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गिर्राज मैरिज होम पहुची, कलश यात्रा के बाद यहां शिवलिगों का निर्माण व अभिषेक हुआ इसके पश्चात कथावाचन हुआ, इस अवसर पर गोवर्धन श्याम मित्र मंडल के मुख्य संरक्षक सीताराम शर्मा, मोहन दास जी, पूर्व चेयरमैन पुरण मल शर्मा,पंडित अभिकेश्वर शर्मा, मनोहर हरियाणा, पवन पटेल, गोपाल हरियाणा,पार्षद रमाकांत शर्मा, पूर्व पार्षद बबलू पंडित, हुकुम चंद शर्मा, जीतू हरियाणा, मनीष सोनी, सेडूराम शर्मा, गोपाल कल्याणवत, मानसिंह गुर्जर, सोनू जाकड़, अवदेश उपाध्याय, गिरिराज सीटीआई,अवदेश शर्मा , बाबू सैनी, रेवड़ सैनी, रामफूल सैनी, चौथमल शर्मा, सुरेश डंगायच,लल्लू सैनी, रवि शर्मा अगावली, दसरथ सैन, ट्विंकल , निखिल रावत, जतिन बालाजी, महेश रैनी, राजू प्रजापत, सहित अन्य मौजूद थे।

Tehelka news