झुंझुनू ( डॉ अमर सिंह धाकड़ ) – आज भारतीय किसान संघ जिला झुंझुनू का अभ्यास वर्ग दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ । इस सम्मेलन में जिला के सभी किसान और पदाधिकारी इस सम्मेलन में भाग लिया । जिला के मंत्री किशोर सिंह निठारवाल ने कहा_ यह सम्मेलन किसानों के हित के लिए होता है और यह 2 साल में एक बार किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए कराया जाता है । इस सम्मेलन में बिजली की समस्या , किसानों के खेतों की गिरदावरी की समस्या , फसलों में नुकसान के मुआवजा दिलाने आदि समस्याओं के ऊपर विचार विमर्श किया ।
अभ्यास वर्ग में जिला कार्यकारणी, तहसील कार्यकारणी, प्रदेश, प्रांत, संभाग अधिकारी तथा ग्राम ईकाई के सदस्यों ने भाग लिया। प्रदेश सहकारिता प्रमुख गजानंद कुमावत, जयपुर प्रांत अध्यक्ष कालुराम बागड़ा, प्रांत उपाध्यक्ष जगदीश गुर्जर, प्रांत जेवीक प्रमुख कानाराम निरवाण, प्रांत प्रचार प्रमुख दिनेश गोरसिया ,संभाग उपाध्यक्ष बलबीर सिंह , जिला अध्यक्ष मोती सिंह , जिला मंत्री सूबे. गुगनराम, जिला महिला प्रमुख एडवोकेट सुनिता वर्मा , कंचन बुगाला मंत्री चोथमल सैनी,युवा प्रमुख नरेन्द्र ओलखा, त. अध्यक्ष गुगन बनगोठड़ी,पवन सैनी, मानकचंद देदुसर, जयपाल डुडी,हरफूल कालेरावणा,नरेन्द्र सिंह पुनिया, त.मंत्री रोहीताश गुर्जर,त.प्रचार प्रमुख दिनेश झाझडिय़ा आदि उपस्थित रहे।
अंत में प्रदेश सहकारिता प्रमुख गजानंद कुमावत ने सभी किसानों को और पदाधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया