November 24, 2024
IMG-20220716-WA0032

जयपुर:(जे. पी शर्मा)- पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय, प्रदेश महासचिव भरत शर्मा ने आगामी 18 जुलाई को संसद के समक्ष पीआईबी के खिलाफ पत्रकारों के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है। पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने आज कहा कि इस आंदोलन को लेकर देशभर में उनके साथी गंभीर हैं और वे इस संघर्ष को अंतिम मुकाम पर पहुँचाकर दम लेंगे।

उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारियों को सरकार तुरंत बर्खास्त करें । उन्होंने कहा कि हम पीआईबी रिनुअल एवं नए एक्रीडेशन में विलंब एवं तानाशाही के खिलाफ हैं और अंतिम क्षणों तक लड़ेंगे।हम जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट एवं समाचार एजेंसी यूएनआई के अधिग्रहण की मांग को भी जोर शोर से उठाएंगे और हर हाल में स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमले के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।

पीआईबी के मामले में एक एडीजी स्तर की अधिकारी ने अपने नकारापन से देश के चोटी के पत्रकारों एवं मोदी सरकार के बीच गहरी खाई पैदा कर दी है।
इसकी देश विदेश में गंभीर आलोचना हो रही है।
उल्लेखनीय है,कि इस आंदोलन में पी.पी.आई.के अलावा सार्क जर्नलिस्ट फोरम,इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं सेव् यूएनआई मूवमेंट मूल रूप से शामिल है।

तहलका डॉट न्यूज